Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनवरी में शो बंद, फरवरी बच्चा… अजय देवगन के सवाल का कपिल ने दिया ये जवाब

The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show

कॉमेडियन कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ 21 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पहले हफ्ते के एपिसोड में अजय देवगन और अक्षय कुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे। अजय जहां अपनी रिलीज हुई फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’का प्रमोशन करने शो में दिखाई देंगे वहीं अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ का प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे।

शो के मेकर्स ने अजय देवगन वाले एपिसोड एक शानदार प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वे कपिल शर्मा का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। देवगन कपिल शर्मा के शो बंद होने और दूसरी बार पापा बनने पर मजाक करते हैं। अपनी आदत के विपरीत कपिल शर्मा कुछ देर शर्म के कारण छुप रहते हैं। फिर वे अजय की फिल्म के बारे में ऐसा कुछ कहते हैं कि अर्चना पूरण सिंह मुंह पर हाथ रखकर हंसती हैं तो देवगन दूसरी तरफ मुंह करके हंसने लगते हैं।

राज कुंद्रा पर लगे आरोपों के बीच सेट पर लौटी शिल्पा शेट्टी, चेहरे पर दिखी उदासी

प्रोमो वीडियो में अजय देवगन कपिल से पूछते हैं कि, ‘तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था न? तो कपिल कहते हैं कि यह सीजन जनवरी में बंद हुआ था। इस पर अजय तपाक से बोलते हैं कि ‘…और फरवरी में तेरा बच्चा भी हो गया?’ इस पर कपिल कहते हैं, ‘फरवरी में तो प्रॉडक्ट रिलीज हुआ न, शूटिंग तो चल ही रही थी 9 महीनों से।’

इस बार के सीजन में कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती की भी वापसी हो रही है। हाल ही में सुमोना ने ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की टीम के साथ शूटिंग की थी। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें भी साझा कीं और फैंस को बता दिया कि वो भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। अर्चना पूरन सिंह भी टीम के साथ इस शो में वापसी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सुमोना कास्ट का हिस्सा हैं लेकिन उनके किरदार के साथ एक बड़ा ट्विस्ट छिपा हुआ है। उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘अगर आपको लग रहा है कि सुमोना शो का हिस्सा नहीं हैं तो आपको बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. सुमोना इस शो का हिस्सा हैं लेकिन वो अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आएंगी’।

Exit mobile version