Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रेयस अय्यर आईपीएल से आउट, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर आईपीएल से आउट Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर आईपीएल से आउट

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कंधे की हड्डी खिसक गई है। इसके कारण 9 अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर हो गए है।

इसकी पुष्टि दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने कर दी है। पार्थ जिंदल ने ट्वीट करके लिखा कि हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होंगे। विश्वास है कि आप और मजबूत होकर लौटेंगे। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को आपकी जरूरत है।

नम आंखों से दी शहीद दरोगा को अंतिम विदाई, पुलिस अफसरों ने अर्थी को दिया कंधा

हालांकि बीसीसीआई ने इसे लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन स्कैन में उनकी चोट को लेकर जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक उनकी सर्जरी हो सकती है। पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान बेयरेस्टो के स्ट्रोक को रोकने के दौरान उनके बाएं कंधे पर चोट आई थी।

अय्यर के बाहर होने की वजह से दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव को वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है। पिछले सीजन में अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार आईपीएल जीता था। अय्यर के आईपीएल में बाहर होने की वजह से ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर सकते हैं।

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आज हरिद्वार दौरा, सप्त ऋषि आश्रम में करेंगे शिरकत

वह पिछले साल टीम के उपकप्तान थे। हालांकि फ्रेंचाइजी के पास शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के तौर पर अन्य कप्तानी के लिए अन्य विकल्प भी हैं। इन्हें पिछले साल हुई नीलामी पूल से चुना गया था। बता दें कि यूएई में अय्यर की अनुपस्थिति में धवन कप्तान बने थे, जब पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

Exit mobile version