अबु धाबी| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अभी तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 29 सितंबर को अपना तीसरा मैच खेला और पहली बार टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रनों की हार झेलने के बाद टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि किस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मुरली मनोहर जोशी ने बाबरी मस्जिद केस के फैसले को बताया ऐतिहासिक
सनराइजर्स हैदराबाद के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार रात हुए मुकाबले में 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। यह पूछने पर कि क्या हालात ने मैच में अंतर पैदा किया तो पोंटिंग ने जोर देते हुए कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी टीम की तुलना में रणनीति को बेहतर तरीके से लागू किया।
जानिए विलियमसन की वापसी पर क्या बोले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो की हाफसेंचुरी के अलावा राशिद खान की शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल के 13वें सीजन में जीत का खाता खोला। दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के बारे में पोंटिंग ने कहा, ‘अगर कोई एक बल्लेबाज टिककर खेलता और बड़ा स्कोर बनाता, जैसे कोई खिलाड़ी 60 या 70 रन से अधिक की पारी खेलता तो शायद हम मैच जीत सकते थे।’