Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KKR के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने कही ये बात

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स

नई दिल्ली| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में 38 गेंद में नाबाद 88 रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि छोटे मैदान पर इस तरह की पारी खेलने का यह सही समय था और वह इसी सोच के साथ उतरे थे। दिल्ली ने केकेआर को 18 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पॉजिशन हासिल कर ली।

मैन ऑफ द मैच अय्यर ने कहा कि इस मैदान पर कोई भी स्कोर बड़ा नहीं है और इसलिए पहले बल्लेबाजी करके जीतना आसान नहीं होता। यहां हमेशा मैच रोमांचक होते हैं और यह भी काफी करीबी जीत रही। अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि छोटे मैदान पर गेंदबाजों पर दबाव बनाने का यह सही मौका है। मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा था। मैं यह नहीं कहूंगा कि कुदरती रूप से प्रतिभाशाली हूं क्योंकि मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं।

हाथरस केस : पीड़िता के परिवार से मिलेंगे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद

उन्होंने कहा कि हमने लय हासिल कर ली है और अब जीत के इस सिलसिले को बनाए रखना होगा। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से वे खेले, मुझे इस पर गर्व है। हमने हार नहीं मानी जो इस टीम की खूबी है। दो छक्के और लग जाते तो हम जीत सकते थे।

उन्होंने कहा कि पारी की अच्छी शुरूआत कर पाने में अब तक नाकाम रहे सुनील नारायण की भूमिका को लेकर कोचों से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम आंद्रे रसेल को और समय देना चाहते हैं। नारायण की भूमिका के बारे में कोचों से बात करेंगे लेकिन मुझे उस पर पूरा भरोसा है।

Exit mobile version