Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टी-20 सीरीज के दौरान श्रेयस ने रोहित की जमकर की तारीफ

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली| श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 3 मुकाबलों में 204 रन बनाए। तीनों मैच में अय्यर (Shreyas Iyer) ने अर्धशतक भी जड़ा।

अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया (Team india) को ताकतवर बताते हुए कहा कि टीम इंडिया (Team india) में एक तरह का पागलपन है। जो खिलाड़ी बेंच पर बैठे होते हैं वो प्लेइंग इलेवन (playing XI) में खेल रहे खिलाड़ियों की तरह ही टैलेंटेड होते हैं। बेंच पर बैठ खिलाड़ियों में भी किसी भी हालात में अच्छा प्रदर्शन करने का दम होता है। टी-20 क्रिकेट में हर गेंद पर आपको रन बनाने के बारे में सोचना होता है।

श्रेयस अय्यर की सेंचुरी, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी

मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज अगर आप डॉट गेंद खेलते हैं तो वो एक जुर्म है। डॉट गेंद बल्लेबाज पर दबाव डालती है। वेस्टइंडीज की टीम को अगर आप देखें तो वो पहली गेंद से ही रन बनाने की ताक में रहते हैं। टी-20 क्रिकेट में आपको एक अच्छा स्कोर बनाना जरूरी है।

अय्यर (Shreyas Iyer) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान शानदार हैं। वो एक खिलाड़ी के हिसाब से सोचते हैं। वो हर खिलाड़ी को समझते हैं और जानते हैं कि कोच और सपोर्ट स्टाफ से उन्हें क्या चाहिए। मैं घरेलू क्रिकेट से ही रोहित शर्मा को जानता हूं और उनकी क्या सोच है ये भी मुझे पता है। टीम का माहौल बिल्कुल शानदार है।’

श्रेयस अय्यर आईपीएल से आउट, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने इंटरव्यू में आगे कहा कि चोट के बाद प्रवीण आमरे ने उनकी काफी मदद की है। उनके कारण ही वो टीम में जल्दी वापसी कर पाए। स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच रजनीकांत ने भी अय्यर की वापसी में बड़ा योगदान निभाया। श्रेयस ने कहा, ‘वो बेस्ट ट्रेनर हैं। रजनीकांत जानते हैं कि मुझे किस तरह की ट्रेनिंग चाहिए। तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए एक एथलीट को क्या चाहिए रजनीकांत वो जानते हैं। उन्होंने चोट के बाद मेरी दमदार वापसी कराने में मदद की है। NCA में भी मुझे काफी मदद मिली।

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले दो टेस्ट मैच से बाहर, श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट हर बल्लेबाज को किसी भी पोजिशन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता है। अय्यर ने कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे पर मुझे मेरा रोल अच्छी तरह पता था। मैं किस नंबर पर खेलूंगा ये भी जानता था। अभी टीम में आपको किसी भी रोल में डाला जा सकता है और उस मौके पर खुद को साबित करना जरूरी है। यही टीम इंडिया की सोच है।

Exit mobile version