उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भरेह क्षेत्र में मंगलवार को चबंल नदी पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकरनगर के महुआसूंडा पर निर्माणाधीन चंबल पुल की शटरिंग गिरने में सेतु निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। विभाग ने बचाव के लिये किसी भी उपकरण का प्रयोग नहीं किया था।
बाइक बोट घोटाले में ग्रैंड वेनिस मॉल का मालिक गिरफ्तार, 98 करोड़ रुपए के लेन-देन का आरोप
इकदिल थाना क्षेत्र के गांव ईश्वरीपुर निवासी बाबू उर्फ बउआ (28) पर शटरिंग के ऊपर बैठकर काम कर रहा था । इसी दौरान अचानक शटरिंग चंबल नदी किनारे पानी में गिर गई जिसमें उक्त श्रमिक दब गया।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों सहित पुलिस ने आनन-फानन में घायल को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकरनगर ले जाया गया गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जिला अस्पताल में श्रमिक को मृत घोषित कर दिया गया।