उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही रेप और हत्या की घटनाओं पर विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। अब इसे लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सफाई दी है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस दौरे को लेकर कहा, ”राजस्थान के अंदर जाने का शौक उनको (कांग्रेस नेता) नहीं पड़ा है। आप वहां जाइए जहां आपकी सरकार है। क्या हो रहा है वहां पर इसका जवाब देंगी प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी या शांत बैठी रहेंगी।”
Why are not they (Congress leaders) visiting Rajasthan? Will Sonia, Rahul & Priyanka Gandhi not give answers on what is happening in Rajasthan? They want to play politics over the issue (Hathras rape incident) by visiting the district: UP Cabinet Minister Sidharth Nath Singh pic.twitter.com/CEODyDgXFE
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
राहुल के साथ हाथरस के लिए रवाना हुई प्रियंका, यूपी बार्डर में एंट्री मिलेगी या नहीं?
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ”यूपी में आकर आप (कांग्रेस नेता) अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। कानून को हाथ में लेकर वो कानून व्यवस्था खराब न करें इसके लिए सरकार ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को सख़्त से सख़्त आदेश दिए हुए हैं।”