पटना। सुशांत की मौत के बाद उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी ने सबसे पहले उनकी बहन को खबर दी। इसके बाद पिठानी हमेशा परिवार के साथ रहा, लेकिन जांच की आंच अपने तक पहुंचता देखकर वह पलभर में असली रूप में आ गया।
विद्या बालन ने बताया- तय मानदंडों पर चलने की बजाय अपने दिल की सुनना ज्यादा है पसंद
सुशांत के वकील का आरोप है कि पिठानी ने रिया की मदद करनी शुरू कर दी, ताकि वह इस पूरे मामले से बच सके। आरोप है कि सिर्फ दिखावे के लिए ही सुशांत की मौत के वक्त वह उनके परिवार की मदद कर रहा था। पिठानी पर सुशांत के परिवार के शक की सूई शुरू से ही घूम रही थी।
इस पूरे प्रकरण में सुशांत के पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की मौत की गुत्थी सुलझाने को भी अहम माना जा रहा है। पटना पुलिस की एसआईटी ने भी यह मान रही है कि दिशा और सुशांत की मौत के बीच कोई कनेक्शन है। हालांकि मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस को इस मामले की जांच करने से रोक दिया और कोई मदद नहीं की। अब दिशा के करीबी भी उसकी मौत को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। सवाल यह है कि कहीं दिशा के दोस्तों और करीबियों को किसी ने इस मामले में अपना मुंह न खोलने की धमकी तो नहीं दी है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा क्या हुआ था कि उन्होंने अपने करीबियों से कहा था कि अब ये लोग मेरा पीछा नहीं छोड़ेंगे…। उनकी एक दोस्त स्मिता ने इस बात का खुलासा किया है। ये राज सुशांत ही जानते थे कि कौन उन्हें धमकी दे रहा था। कौन उन्हें अक्सर ब्लैकमेल करता था।
सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द शुरू करेंगे ‘टाइगर सीरीज’ की शूटिंग
सुशांत का परिवार पहले ही उन्हें मानसिक बीमार करार देकर कॅरियर बर्बाद कर देने की धमकी देने का आरोप रिया चक्रवर्ती पर लगा रहा है। परिवार का कहना है कि रिया सुशांत को अक्सर धमकी देती थी, लेकिन सवाल यह भी है कि साजिश के इस खेल में रिया के साथ कोई और भी था या नहीं। यह सबकुछ रिया और उसके परिवार ने अकेले किया या किसी और ने भी उसका साथ दिया था। बहरहाल ये सारी बातें रिया से पूछताछ और उनके मोबाइल की जांच करने के बाद ही सामने आएंगी।