Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड में बड़े फेरबदल के संकेत, कोर ग्रुप की बैठक में सीएम त्रिवेंद्र समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद

CM Trivendra

CM Trivendra

उत्तराखंड सरकार में बड़े फेरबदल के संकेत मिले हैं। BJP विधायकों से बातचीत और कोर ग्रुप की बैठक के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम को उत्तराखंड भेजा गया है। इसके अलावा पार्टी के सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।

इस बीच बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक देहरादून में शुरू हो गई है। इस बैठक में सीएम त्रिवेंद्र रावत, राज्य बीजेपी प्रमुख समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।

यह बैठक दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों के साथ हो रही है। कहा जा रहा है कि 6 बीजेपी विधायक भी इस बैठक का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि उत्तराखंड के कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।

घर की छत से गिरकर हुई थी मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज की मौत

बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में शामिल होने वाले नेताओं के नाम तय कर लिए गए हैं। पीएम मोदी की तरफ से कैबिनेट विस्तार के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है। इसके अलावा कहा यह भी जा रही है कि चुनाव से पहले उत्तराखंड बीजेपी में बड़े परिवर्तन किए जा सकते हैं। 2022 में यहां विधासभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है।

समीकरण साधने और लोगों का पार्टी पर विश्वास बढ़ाने को लेकर पार्टी की तरफ से अहम ऐलान किए जाने की चर्चा है। मार्च 2017 में भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के अलावा सात कैबिनेट और दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए थे।

वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में दीपिका पादुकोण शामिल

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 सदस्य ही हो सकते हैं। इस तरह शुरुआत से ही मंत्रिमंडल में दो स्थान खाली रहे और पिछले साल जून में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के कारण एक स्थान और रिक्त हो गया था। अब इन 3 रिक्त स्थानों पर जल्द ही नये चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

Exit mobile version