Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोने में आई गिरावट चांदी ने भी तोड़ा दम

gold

gold

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) के बीच आज सोने-चांदी (gold and silver) के रेट में बंपर गिरावट देखने को मिल रहा है। सोना (gold) अपने ऑल टाइम हाई से केवल 3896 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी (silver) दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 7163 रुपये किलो सस्ती है।

नए साल में पैदा हुईं लाडलियों को बांटे सोने-चांदी के लॉकेट

आज यानी गुरुवार को सर्राफा बाजारों (bullion markets) में भी 24 कैरेट शुद्ध सोना (gold) 911 रुपये सस्ता होकर 52230 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी (silver) के रेट में 1997 रुपये सस्ती होकर 68873 रुपये पर खुली।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन ( IBA ) द्वारा गुरुवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना (gold) 52230 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 53796 रुपये बैठ रही है। वहीं चांदी (silver) पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 70902 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी में के दामों में आई गिरावट

अगर 23 कैरेट गोल्ड (gold) की बात करें तो आज यह 52021 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53581  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने (gold)  का भाव  47843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 49278 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

 सोने-चांदी की कीमतों में फिर गिरावट

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड (gold)  की कीमत अब 39173 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 40348 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31471 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

Exit mobile version