मुंबई। पिछले दिनों चीन से एक ऐसी घटना सामने आई थी जहां एक शख्स अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गाना गा रहा था और उसके फेफड़े ही फट गए थे। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
ऐसा ही एक और मामला ब्रिटेन से सामने आया है जहां एक महिला सिंगर ने ऐसी स्ट्रेचिंग कर दी कि उसके गले की धमनी ही फट गई। इसके बाद उसकी आवाज ही चली गई।
दरअसल, इस महिला सिंगर का नाम हेलेन फैरेल है। ‘मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन एक पेशेवर सिंगर हैं और वह कई गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि गर्दन की जकड़न और दर्द को दूर करने के लिए वे एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग करती थीं। इसी बीच हाल ही में वे अपनी गर्दन को दोनों तरफ घुमा रही थी तभी अचानक तेज दर्द हुआ और यह दर्द बढ़ता ही गया।
सिंगर ने इन इस दर्द को माइग्रेन का दर्द समझकर पेनकिलर लिया लेकिन उन्हें आराम नहीं हुआ। वह सो गईं और जब सोकर उठीं तो उनकी ना ढंग से आवाज निकल पा रही थी और ना ही सही से शरीर काम कर रहा था। उन्होंने मदद के लिए जब आवाज देने की कोशिश की तब और ज्यादा हैरान रह गईं, बहुत कोशिश के बाद भी उसके गले से आवाज नहीं निकली।
शहनाज गिल ने करवाया फोटोशूट, फैंस बोले- प्यारी लग रही हो
रिपोर्ट के मुताबिक, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम ने चेकअप के बाद बताया कि ज्यादा स्ट्रेच की वजह से गर्दन की मुख्य धमनी फट गई है और गहरा स्ट्रोक भी हुआ है, जिससे बोलने की क्षमता पर भी असर पड़ा है। काफी कोशिश के बाद हेलेन थोड़ा बहुत बोल पा रही हैं। फिलहाल उनकी देखरेख की जा रही है और डॉक्टरों ने बताया कि कवर करने में थोड़ा समय लगेगा।