देश भर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। देश की सरकार लोगों को बढ़चढ़ कर वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने की अपील कर रही है। हालांकि अब तक आम लोगों के साथ-साथ नेता-अभिनेता भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। इस बीच मशहूर गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने कोरोना प्रतिरोधक टीका लगवाया, लेकिन उनके वैक्सीन लगवाने से विवाद खड़ा हो गया। क्योंकि उन्होंने ये टीका अस्पताल में नहीं, ब्लकि घर में लगवाया है।
बता दे गीता ने वैक्सीन लेते हुए एक तस्वीर शेयर की, उसमें वह अपने घर में सोफे पर बैठकर टीका लगवाती हुई नजर आ रही हैं। प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने सवाल खड़े कर दिए और तुरंत जांच के आदेश दे दिए।
फिल्म जुरासिक पार्क जून 2022 में रिलीज के लिए तैयार, पढ़े खबर
हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद गीता ने तस्वीर सोशल मीडिया से डिलीट कर दी लेकिन उससे पहले ही यह तस्वीर वायरल हो चुकी थी। यह तस्वीर सामने आने के बाद जिला प्रशासन से टीकाकरण में गायिका के साथ विशेष व्यवहार की शिकायत की गई है। सामान्यत कोरोना टीकाकरण के लिए व्यक्ति को पंजीकरण एवं समय बुक कराने के बाद टीकाकरण केंद्र पर जाना पड़ता है।