नई दिल्ली। हमदर्द लैबोरेटरीज (मेडिसिन डिविजन) ने अपने प्रतिष्ठित टॉनिक ब्रांड सिंकारा के लिए एक नया मार्केटिंग अभियान शुरू किया है, जिसका नाम ‘ब्रीदलेस’ है। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान इस नए ब्रांड कैंपेन का चेहरा हैं, जिन्होंने ‘ब्रीदलेस’ को अपनी आवाज दी है। गौरतलब है कि हमदर्द लैबोरेटरीज एक प्रगतिशील और शोध आधारित हेल्थ एवं वेलनेस संगठन है।
बाजार में ब्रांड को नए तरीके से स्थापित करने के साथ, कंपनी ने सिंकारा को नई पैकेजिंग और बिल्कुिल नया लुक दिया है, ताकि अपने ग्राहकों की बीच इसकी लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को बढ़ाया जा सके।
Weather Update : देश के इन हिस्सों में होगी बारिश, जानिए अपने शहर का मिज़ाज
इस कैंपेन का मकसद उन मांओं और गृहिणियों से जुड़ना है, जो परिवार की सेहत तथा खुशहाली के लिए लगातार लगी रहती हैं। सिंकारा एक मशहूर हेल्थ टॉनिक है। इसमें लोगों की पोषण-जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सारे विटामिन होते हैं, जो भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त हैं और हर दिन घर से लेकर बाहर तक, कई सारी जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
इस ब्रांड ने एक एकीकृत, समग्र दृष्टिकोण को अपनाया है। इसमें प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया मंचों का लाभ उठाकर अभियान का दायरा बढ़ाया जाएगा। यह अभियान अपने व परिवार के लिए संतुलित तथा अधिक सेहतमंद जीवन के संदेश को फैलाएगा।
इसी कड़ी में, हमदर्द लैबोरेटरीज ने कैंपेन की पहुंच को अधिकतम करने और द ब्रीदलेस चैलेंज के जरिये श्रोताओं को जोड़ने के लिए रेडियो मिर्ची से गठबंधन किया है। इसके अलावा, हमदर्द ने मदर्स प्लेटफॉर्म के साथ एक वीडियो एडवोकेसी कैंपेन और ब्लॉग की पहल भी की है।