बागपत। जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तिलपनी गांव में किशोरी तरन्नुम की गला रेतकर हत्या करने के मामले में आरोपित भाई को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर घटना में प्रयुक्त चाकू (छुरा) बेड के नीचे से बरामद किया है। आरोपित ने कहा कि बहन बगैर बताए अपने प्रेमी के घर चली जाती थी।
इससे उनकी बदनामी हो रही थी। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित भाई को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
सिंघावली अहीर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि आरोपित मोनिस खान को अदालत में पेश किया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। बता दें कि ग्राम तिलपनी निवासी 17 वर्षीय तरन्नुम की बुधवार देर शाम बड़े भाई मोनिस खान ने घर पर चाकू से गला रेतकर हत्या की थी। किशोरी के मौसा आकिल ने आरोपित मोनिस खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
सिंघावली अहीर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि आरोपित मोनिस खान को रात करीब 11.45 बजे बड़ौत-अमीनगर सराय रोड पर ग्राम तिलपनी के गेट के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपित मोनिस ने अपनी बहन की हत्या करना स्वीकार किया। अवगत कराया कि बहन तरन्नुम का रिश्ते के मामा (चाची के भाई) जाकिर निवासी ग्राम बरसिया के साथ पिछले करीब दो माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो आए दिन बगैर बताए घर से जाकिर के घर चली जाती थी। इसको लेकर आस-पास के लोग फब्तियां कसते थे। इससे वह नाराज था।