Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीतापुर: डीएम और एसपी ने जेल में छापेमारी कर आजम खान की बैरक की ली तलाशी

आजम खान की बैरक की तलाशी Azam Khan's barrack search

आजम खान की बैरक की तलाशी

सीतापुर। सीतापुर डीएम- एसपी ने शनिवार को जिला जेल में अचानक छापा मारा है। औचक निरीक्षण के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान का बैरक भी चेकिंग की गई। करीब एक घण्टे तक चले चेकिंग अभियान में कोई भी आपत्तिजनक सामान न मिलने की बात जिलाधिकारी की ओर से बताई गई है।

शनिवार दोपहर करीब एक बजे कारागार परिसर में सब कुछ सामान्य था। अचानक एक साथ भारी संख्या में पुलिस बल देखकर परिसर के भीतर कारागार कर्मियों में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम की अगुवाई डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी आरपी सिंह कर रहे थे। परिसर में डीएम -एसपी के आने की सूचना पर जेलर आरएस यादव गेट पर पहुंचे और सभी को एक एक कर अंदर ले जाया गया।

ठगी के लिए शादी करती थी महिला, गिरफ्तारी के साथ जालसाजी का सामान बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह, एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रकाश अजेय के साथ आठ थानों का पुलिस बल व महिला आरक्षी ने चहारदीवारी के भीतर पहुंचकर बैरक खंगालने शुरू किए।

मुंबई हमले के दोषी साजिद पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर का ईनाम किया घोषित

एक एक कर सारे बैरक खंगाले गए। महिला बैरक में महिला थानाध्यक्ष पूनम रानी दूबे के साथ महिला आरक्षी ने तलाशी ली। पाकशाला के बाद आजम खान के बैरक में सभी अधिकारी पहुंचे। रामपुर सांसद से कुछ मामलो में जानकारी ली गई। बाद में कारागार अस्पताल का हाल भी जाना। करीब एक घण्टे तक चली तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। जिलाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण एक प्रक्रिया के तहत हुआ है। तलाशी के दौरान जेल के भीतर कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

Exit mobile version