Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखीमपुर कांड के बाद हाई अलर्ट पर सीतापुर पुलिस, बॉर्डर पर की जा रही चेकिंग

sitapur police

sitapur police

सीतापुर। लखीमपुर के तिकुनिया में हुई घटना को लेकर सीतापुर में हाई अलर्ट है। लखीमपुर बार्डर से सटे इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गयी है। शहर से लेकर लखीमपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर जाने वाले मार्गों पर चेकिंग की जा रही है। लखीमपुर से सटे हरगांव, इमलिया सुल्तानपुर, महोली, लहरपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि निघासन तहसील के तिकुनिया थाना इलाके के बनबीरपुर गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम प्रस्तावित था। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्र टेनी के आमंत्रण पर डिप्टी सीएम को आना था।

पूर्व में केंद्रीय मंत्री द्वारा किसानों को लेकर दिए गए बयान से गुस्साए किसानो द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान प्रदर्शन कर वापस लौट रहे कुछ किसानों पर भाजपा का झंडा लगी गाड़ियां चढ़ा दी गयी। आक्रोशित किसानों ने गाड़ियां भी फूंक दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान 8 लोगों की मौत की सूचना है।

किसान नेता राकेश टिकैत लखीमपुर के लिए रवाना, किसानों को संयम रखने को कहा

घटना के बाद सीतापुर-लखीमपुर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ायी गयी है। सीओ की अगुआई में हरगांव, महोली, इमलिया सुल्तानपुर, लहरपुर इलाकों में चेकिंग की जारही है।

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों पर भी नजर रखी जा रही है। हालांकि जिला संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू, ऋचा सिंह, गुरपाल सिंह समेत कई नेता पहले ही लखीमपुर पहुँच चुके हैं।

Exit mobile version