फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शनिवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागे अभियुक्त, वाहन चोर गैंग के सदस्यों सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष लाइनपार महेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर वांछित अभियुक्त टिंकू उर्फ टिंका पुत्र पूरन सिंह निवासी छारबाग गोलई होटल के पास थाना लाइनपार को मालगोदाम के सामने से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त 3 अभियोगों में वांछित अभियुक्त हैं। वह पुलिस मुठभेड़ के दौरान भाग गया था।
वहीं इसी थाना पुलिस ने अभियुक्त नेत्रपाल उर्फ भोला पुत्र कालीचरन निवासी छिरिय़ा की ठार आलमपुर जारखी थाना लाइनपार को एक देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित ढोलपुरा पुल के नीचे कच्चे रास्ता से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास है।
इसके साथ ही थानाध्यक्ष मटसैना शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान वाहन चोर गैंग के 2 अभियुक्तों छत्रपाल उर्फ लालू पुत्र सत्यराम निवासी लेखराजपुर थाना मटसैना व सन्दीप सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी पीथनी थाना मटसैना को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है।
वहीं थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर 2 अभियक्तों को सोनू उर्फ बिरयानी पुत्र प्रेम सिंह निवासी कुआ वाली गली जैन नगर थाना उत्तर व संदीप पुत्र जगत सिंह उर्फ जब्बर निवासी कबीर नगर खेडा थाना उत्तर को एक अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।