मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार से तीन दिन पूर्व 45 वर्षीय अधेड़ का अपहरण (Kidnapped) दिनदहाड़े किए जाने के मामले में मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सपा नेता समेत छह लोगों को रविवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) किया है।
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व पैसे के लेनदेन कारण छोटेलाल का अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया था। जबकि चार माह पूर्व छोटेलाल के पुत्र का भी अपहरण कर लिया गया था।
पुलिस सरगर्मी से अपहरणकर्ताओं (Kidnappers) की तलाश कर रही थी। अपहरणकर्ताओं को खोज निकालने के लिए क्राइम ब्रांच, एसओजी टीम लगी हुई थी।
नशे में धुत महिला अधिकारी का हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल
इसी बीच लोकेशन मिलने पर छापेमारी कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) किया है। सभी से कड़ाई से पूछताछ मड़िहान थाने में लाकर की जा रही है। हालांकि अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने और पिता-पुत्र की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।