जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी मो0 गुरफान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की एक सेन्ट्रो कार, लूट का मोबाइल फोन, रुपये व तमंचा कारतूस बरामद किया है।
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणों ने शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के नेतृत्व में सोमवार रात्रि में मड़ियाहूं अन्तर्गत बसुही पुलिया के पास सरौना गांव में पुलिस मुठभेड़ में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त गुरफान को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीते दिनों मडियाहूं में ट्रक लूट की घटना करने वाले अभियुक्तगण चार पहिया गाड़ी से बसुही नहर पुलिया की तरफ पुनः कोई घटना को अन्जाम देने आ रहे हैं।
इस सूचना पर थाना से अन्य फोर्स लेकर पुलिस मड़ियाहूं बसुही नहर पुलिया के पास पहुंचे तो देखा कि जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार आती दिखायी दी। जिसके द्वारा एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया गया, ट्रक रूकने पर सैन्ट्रो कार में सवार व्यक्ति हाथ मे असलहे लिये हुए ट्रक की तरफ बढ़े और असलहे के दम पर ट्रक का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे। बदमाशों को ललकारा गया, बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस की दोनों टीमों द्वारा बदमाशों को दौड़ाकर घेर लिया। अपने को घिरा समझकर बदमाश कार छोड़कर सरसों के खेत में छिप गये। पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस के ऊपर फायर करने लगे। जिसमें से एक गोली एसआई अशेष नाथ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गयी।
तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा जबावी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें गुफरान को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मड़ियाहूं भेजा गया। अन्य अभियुक्तों की घेराबन्दी कर तलाश किया गया तो अन्य पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी तथा दो अभियुक्त भागने मे सफल रहे।अभियुक्तों के कब्जे से ट्रक लूट की घटना मे प्रयुक्त सैन्ट्रो कार व ट्रक ड्राइवर का लूटा गया मोबाइल तमंचा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त में मो0 गुफरान पुत्र अब्दुल रफीक नि. कसेरूआ थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ,सलमान पुत्र मजीद नि. मरखामई नयी बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज, मेराज अली पुत्र इरशाद अली नि. सराय गोविन्दराय थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़, दीपक सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह नि. मेंहदौरी थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, मो0 वसीक पुत्र जलालुद्दीन नि. कुसफरा थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़, मसीद पुत्र जुमई नि. कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ व फरार अभियुक्त में आजाद पुत्र जुमई नि. कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ व दिलसाद पुत्र अब्दुल मजीद नि. मरखामई नई बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज शामिल है।
बताया कि दो मौके से फरार हैं जिनके पास लूटी हुई ट्रक भी है उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का अनावरण किया जाएगा। इन सभी के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।