लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने आगरा से नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार (thugs arrested) किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय कुमार निवासी ग्राम धनधनुआ पोस्ट ओरही, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर, पुष्पेंद्र कुमार निवासी ग्राम हंसपुर पोस्ट जरानीखुर्जकला, थाना सकरौली, एटा, रामकिशन निवासी ग्राम इदौन फतेहाबाद, आगरा, नारायन सिंह निवासी ग्राम मांगरौल मनिया धौलपुर राजस्थान, वीकेन्द्र कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट अलाहअदातपुर थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ और अमरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट बरगदवाखुर्द, थाना बखिरा, संतकबीर नगर हैं। इनके पास से लैपटाप, 3315 रुपये नकद, 23 मोबाइल फोन, 4 एटीएम, 2 आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, पैन ड्राइव, ओटीजी डिवाइस, स्मार्ट वांच व दो बाइक बरामद हुई। इनकी गिरफ्तारी आगरा के थाना सदर क्षेत्रार्न्तगत गुलमोहर कालोनी शमशाबाद रोड से की गयी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली थी कि आगरा के थाना ताजगंज, क्षेत्र में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला एक गैंग सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर सुरागरसी की जा रही थी। इसी बीच गोपनीय सूचना पर एसटीएफ की टीम आगरा के थाना सदर क्षेत्रार्न्तगत गुलमोहर कालोनी शमशाबाद रोड पर त्रषि कुमार के मकान पर पहुँची तो वहॉ पर एक आॅफिस संचालित था। पूछताछ करने के बाद नौकरी लगवाने की ठगी की तस्दीक होने पर 6 अभियुक्तों को पकड़ लिया।
गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि इस कार्य को उन लोगो द्वारा आॅनलाइन विज्ञापन डालकर बेरोजगार लड़के-लड़कियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी सिम से कॉल कर बताते थे कि वह लोग विभिन्न कम्पनियों मे योग्यता के आधार पर नौकरी लगवाते हैं। क्योंकि अभी कोरोना महामारी चल रही है तो फोन पर साक्षात्कार लिया जा रहा है। साक्षात्कार लेकर बताते थे कि आपकी नौकरी लग गयी हैं, फिर मेडिकल, पुलिस वेरीफिकेशन के नाम पर पैसा लिया जाता था। बाद में फर्जी आॅफर लेटर डालकर बताते थे कि आपकी नौकरी लग गयी है, उनसे फिर सिक्योरिटी के नाम पर पैसा लिया जाता था। अन्य बहुत से बरोजगार लड़के-लड़कियों को विदेश में नौकरी लगवाने के लिए पेपर वर्क, बीजा, वर्क परमिट आदि विभिन्न पेपर वर्क करने के नाम पर अपने फर्जी बैंक खातों में रुपए ट्रान्सफर कराकर ठगी करते थे।