Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘थप्पड़ विवाद’ ने पकड़ा तूल, अपनी सफाई में बीजेपी सांसद ने कही ये बात

Babul Supriyo

Babul Supriyo

पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने “थप्पड़ विवाद” पर सफाई दी है। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने किसी को भी थप्पड़ नहीं मारा। उनका कहना है कि उन्होंने एक व्यक्ति को सिर्फ बड़े भाई की हैसियत से धक्का दिया था। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने उस शख्स को धक्का इसलिए दिया था, क्योंकि वहां महिलाएं भी बैठी थीं और वो शराब पीकर बदतमीजी कर रहा था। दरअसल, बाबुल सुप्रियो का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहे थे। ये वीडियो रविवार का था। बताया जा रहा था कि उन्होंने जिस शख्स को थप्पड़ मारा है, वो भाजपा का कार्यकर्ता ही था।

बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को कहा कि कल (रविवार) कुछ नहीं हुआ। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं। वहां महिला मोर्चा की कुछ महिलाएं बैठ थीं और वहीं कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन लोगों ने महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया। इस वजह से उन्हें धक्का दिया। थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है।

कान्हा की नगरी में जारी है होली का हुड़दंग, रंगों में सराबोर हैं श्रद्धालु

टीएमसी ने बाबुल सुप्रियो के बर्ताव पर सवाल उठाए हैं। इस पर भी सुप्रियो ने जवाब देते हुए कहा, “मुझे टीएमसी से सीखने की जरूरत नहीं है कि मुझे क्या करना है। मैं एक बड़ा भाई हूं और अगर कहीं कोई टेंशन होती है और एक बड़े भाई के रूप में मैंने हाथ उठा भी दिया, तो उसे थप्पड़ के रूप में माना जाएगा।”

उन्होंने टॉलीगंज से टीएमसी उम्मीदवार अरूप बिस्वास और उनके भाई पर वसूली करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बिना वसूली के यहां कोई काम नहीं होता है। सुप्रियो ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमारे 5 कार्यकर्ता मारे गए। उन्होंने क्या किया? अगर उन्होंने (अरूप बिस्वास) पिछले 10 साल में यहां सच में काम किया होता, तो उन्हें इतना कैंपेन करने की जरूरत ही नहीं होती।

उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी के नेता चार पाकिस्तान बनाने की बात करते हैं, लेकिन टीएमसी की तरफ से इसकी निंदा भी नहीं होती।

Exit mobile version