शाहजहांपुर थाना कटरा पुलिस में हुलास नगला फाटक पुलिस चौकी के पास से कार व बाइक सवार दो तस्करों से एक करोड़ बीस लाख कीमत की स्मैक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने गुरुवार रात थाना कटरा क्षेत्र में हुलास नगला फाटक पुलिस चौकी के पास से एक क्रेटा कार व पल्सर मोटरसाइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है।
गिरफ्तार तस्कर बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी मोहम्मद हासिम तथा बी-प्रथम नार्थ सिटी निवासी ताहिर हुसैन हैं।
एसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये है।पकड़े गए तस्कर बरेली से स्मैक लाकर शाहजहांपुर में अन्य जगह पर सप्लाई करते हैं।