उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी इलाके से दो महिलाओं समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे एक किलो 285 ग्राम स्मैक बरामद की,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक करोड़ दस लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मंगलवार रात सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार पांच तस्करों, यासीन , अजीम , मो0 कासिम के अलावा दो महिलाएं शामिल हैं।
उनके कब्जे से लगभग 01 करोड़ 10 लाख रूपये कीमत का 01 किलो 285 ग्राम स्मैक, एक लाख 15 हजार रूपये नगद और मोटर साइकिल आदि बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।