Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्मार्ट फोन में अगर सेल्फी कैमेरा न हो कैसा लगेगा, इस कंपनी क्या हो गयी बड़ी गलती ?

ZTE Axon 20 5G

स्मार्ट फोन कितना भी महंगा हो या सस्ता, अगर उसमें सेल्फी कैमेरा न हो तो सब बेकार है। ऐसा ही एक फोन चीनी कंपनी ने बाज़ार में लांच किया है जिसमें सेल्फी कैमरा ही नहीं है। अब इसे कंपनी की गलती माने या इसमें भी कोई बड़ा राज है, यह तो खबर पढने के बाद ही पता चलेगा।

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने बाज़ार में एक ऐसा फोन उतारा है, जिसमें फ्रंट में सेल्फी कैमेरा दिखता ही नहीं है। कैमेरा फोन के डिस्प्ले के अंदर सेल्फी कैमरा लगा है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें फ्रंट से देखने में आपको सेल्फी कैमरा नहीं दिखेगा।

ससुर ने दुष्कर्म के बाद बनाया बहू का अश्लील विडियो, दो साल से कर रहा है ब्लैकमेल

इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो दिखाई नहीं देता। फोन में न कोई पंच-होल, नॉच या पॉप-अप सिस्टम है। दुनिया के इस पहले इनविजिबल सेल्फी कैमरा वाला फोन ZTE Axon 20 5G बाज़ार में धूम मचाने के लिए लॉन्च हो गया है।

ZTE Axon 20 5G में क्या है ख़ास

जानिए क्या है इसकी कीमत

ZTE Axon 20 5G के कई वेरियंट्स को बाज़ार में उतारा गया है।

Exit mobile version