अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिसमें क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद कई लोगों के मन में विमान यात्रा को लेकर डर बैठ गया है। इस बीच रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान (Plane) के पहियों में धुआं उठता दिखा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार सुबह सऊदी अरब पहुंचे विमान में से धुआं उठता दिखा। जेद्दा से 250 हज यात्रियों को लेकर सऊदी एयरलाइंस का विमान फ्लाइट (एसवी 3112) (Plane) लखनऊ आ रहा था। लैंडिंग गियर से चिंगारी और धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद तुरंत आपातकालीन कार्रवाई की गई। घटना की सूचना मिलने पर विमान बचाव एवं अग्निशमन (ARFF) की टीम मौके पर पहुंची।
A Saudia Airlines flight (SV 3112) Jeddah experienced a technical malfunction while landing at Lucknow’s Chaudhary Charan Singh International Airport on the morning of 15 June. Sparks and smoke were seen from the landing gear, prompting swift emergency action. pic.twitter.com/2g7KCCcSLk
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) June 16, 2025
इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब की टीम के साथ स्थिति पर काबू पाया। हालांकि, इससे विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस दौरान पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट फायर टीम की त्वरित प्रतिक्रिया की बदौलत विमान में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण भीगे रनवे पर सऊदी अरबिया एयरलाइन के एयर बस 330 की हार्ड लैंडिंग कराई गई थी। यह इस श्रेणी का एकमात्र विमान है, जो लखनऊ के रनवे पर उतरता है। इसको फायर फाइटिंग का प्रोटोकॉल प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, विमान की तकनीकी जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आयी, इसलिए विमान रविवार शाम को वापस रवाना हो गया था।