Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो करोड़ पांच लाख की चरस जब्त, तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

शाहजहांपुर। बंडा पुलिस ने शनिवार को नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (arrested) किया है। उसके कब्जे से दो करोड़ पांच लाख रुपये कीमत की चरस (Charas) बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे थाना बंडा क्षेत्र के उदरा तिराहे के पास खड़े एक व्यक्ति क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे दबोच (arrested) लिया।

तलाशी लेने पर टीम को उसके पास से चरस बरामद हुई है। तस्कर थाना बंडा के ग्राम उधौपुर निवासी भजन्ने उर्फ मंजनू है।

नाबालिग बेटी से सौतेली मां करवा रही थी देह व्यापार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस लाकर शाहजहांपुर,पीलीभीत,बरेली, बदायूं आदि जनपदों में सप्लाई करता है। करीब एक माह पूर्व पुलिस ने इसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से पुलिस को दस करोड़ की चरस बरामद हुई थी।

Exit mobile version