बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस द्वारा पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास कर्ण मंदिर जाने वाले तिराहे के समीप से मूर्तियों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) करके उनके कब्जे से बहुमूल्य एवं प्राचीन मूर्तियां बरामद की गयी है।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ ने बताया है कि जनपद के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस द्वारा पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास कर्ण मंदिर जाने वाले तिराहे के समीप से अन्तर्राज्यीय मूर्तियों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया । पकड़े जाने वालों में चन्द्रमणि निवासी ग्राम दरघाट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर, आनन्द पाठक निवासी ग्राम खिरिया,जनमेजय सिंह वर्मा उर्फ राजीव निवासी ग्राम देवापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, सूरज वर्मा निवासी ग्राम भुवापुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तरस्करों के पास से एक श्रीनारायण की बड़ी मुर्ति, एक श्री हुनमान की बड़ी मूर्ति, एक श्रीराम दरबार व एक अदद गदा, एक पादुका की चैकी का नक्काशीदार चद्दर लगा हुआ व आधा टुकड़ा बर्तन, पीले व सफेद धातु तथा दो पिस्तौल दो जिन्दा कारतूस और चोरी करने वाले उपकरण बरामद किये गये है। ये वही मूर्तियां है जो एक वर्ष पूर्व थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर थाना क्षेत्र के मन्दिरों से की चोरी की गयी थी।इन लोगो के विरूद्व कई जनपदो में गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत है।
उन्होंने यह भी बताया कि पूंछतांछ मे अभयुक्तो ने द्वारा बताया गया कि हम लोग बगल के गांव मे चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा हम सभी पकड़ लिये गये । हम लोगों के पास जो औजार व हथियार आप लोगों को मिले है उनका प्रयोग हम चोरी करने हेतु ताला व शटर तोड़ने में करते है तथा गदा के संबंध मे पूछने पर बताये कि गदा पीतल का है जिसे श्रीराधा पीठ गिरधर पुर देवरहा बाबा जनपद संतकबीर नगर के मंदिर से अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर चुराये थे, जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर के सरकारी नं0 सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र मे स्थित श्रीराधा पीठ गिरधर पुर देवरहा बाबा मंदिर से जुलाई 2021 मे पीठ पर से सिंहासन का छत, दण्ड चवर, दोनों पादुका की चैकी व श्रीनारायण व हनुमान जी की बड़ी मुर्ति तथा राम दरबार व अन्य पूजा की सामग्री पात्र अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था।
जिसे आज हम लोग चोरी करने के बाद जो सामान पाते उसके साथ ले जाकर शेष तीन साथियों के साथ कहीं बेचकर प्राप्त पैसों को आपस में बाट लेते कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये है।गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा 25 हजार रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया है।इन लोगो के विरूद्व कई गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।