प्रयागराज। क्राइम ब्रांच की गंगापार एसओजी टीम ने बुधवार शाम चोरी करने वाले शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफतार किया। गिरोह में एक महिला भी शामिल है। टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी के 6 लाख रुपए के जेवरात और 90 हजार रूपए बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि झूंसी थाना क्षेत्र के छिवैंया गांव निवासी पूनम यादव और चक हरिहरबन गांव निवासी अंतिम यादव और पुराना फाफामऊ निवासी विजय यादव उर्फ जंगाली को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से चोरी की वारदातें हो रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश गंगा पार एसओजी टीम प्रभारी मनोज कुमार को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने झूंसी क्षेत्र से उक्त गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।