कृषि विभाग ने 373.69 लाख किसानों को स्वॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया। योजनांतर्गत 821 मॉडल ग्रामों में 2.55 लाख जोत आधारित मृदा नमूनें एकत्रित कर शत प्रतिशत मृदा नमूनों का विश्लेषण कराकर 2.55 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चक्र में 169.91 लाख स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 170.15 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 (द्वितीय चक्र) में 2.33 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष माह 203.54 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कराया जा चुका है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रत्येक विकास खंड के चयनित मॉडल ग्राम में जोत के आधार पर मृदा नमूना एकत्र कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जाने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश के चयनित 16584 ग्रामों में 16584 प्रदर्शन एवं 16584 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
जानकारी प्राप्त होने तक 15810 ग्रामों में 15810 प्रदर्शन एवं 5775 ग्रामों में 5775 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।