Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मॉल से शर्ट चोरी कर ले जा रहे सिपाही की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

constable stole shirts

constable stole shirts

लखनऊ। खाकी वर्दी का रौब दिखाकर कपड़े चोरी करने के आरोपित पुलिस कर्मी को सायरन बजने पर मॉल कर्मियों ने दबोच लिया। आरोपित पुलिस कर्मी मॉल कर्मियों से गाली-गलौच करने लगा। मॉल कर्मियों ने आरोपित सिपाही की पिटार्ई कर दी। मारपीट का वीडियो वॉयरल होने राजधानी पुलिस हरकत में आई। हालांकि थाना प्रभारी हुसैनगंज का कहना है कि वीडियो कई दिनों पुराना है और उन्हें मामले में तहरीर नहीं मिली है।

गुरूवार शाम सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था। वीडियो में मॉल कर्मी सिपाही की पिटाई कर रहे थे। मॉल कर्मियों ने सिपाही की वर्दी उतरवाई, वर्दी के नीचे पुलिस कर्मी कई शर्टें पहने हुआ था। वीडियो की जांच करने पर पता चला कि गोमतीनगर विस्तार थाने में तैनात आदेश कुमार वर्तमान में पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहा है।

गुरूवार को आदेश हुसैनगंज इलाके में स्थित वी-मार्ट में खरीददारी करने गया था। वर्दीधारी खरीददारी कर मॉल से निकल रहा था। इसी दौरान मॉल का सायरन बज पड़ा। आनन-फानन में निजी सिक्यूरर्टी गार्डों ने आदेश को रोक लिया। आदेश अपनी वर्दी का रौब दिखाकर अभद्रता करने लगा। पुलिस कर्मी से गार्ड चेकिंग कराने के लिए कहने लगे। बस यही बात आदेश को बुरी लग गई और वह मारपीट करने लगा। इस पर गार्डों ने भी पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी। गार्डों ने जबरन पुलिस कर्मी की वर्दी उतरवा दी। वर्दी के नीचे पुलिस कर्मी कई शर्टें पहने हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि आरोपित सिपाही ने कई शर्टें पसन्द की थीं। शर्टों को लेकर सिपाही चेंज रूम में गया था। जहां उसने वर्दी के नीचे शर्टें पहन ली थी और बगैर पेमंट किए मॉल से जा रहा था। वीडियो वॉयरल होते ही राजधानी पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस कमिश्नर ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपित पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने मामले की जांच हुसैनगंज थाना प्रभारी को सौंपी है।

भारत-नेपाल बार्डर पर डेढ़ करोड़ की चरस के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने मॉल कर्मियों को लिया अर्दब में

सूत्रों की मानें तो वीडियो वॉयरल होते ही थाना प्रभारी हुसैनगंज इलाके में स्थित वी-मार्ट मॉल में मामले की जानकारी जुटाने गए थे। मॉल कर्मियों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उन्हें ही अर्दब में लेने का प्रयास किया। पुलिस कर्मी की पिटाई से आग-बबूला होकर थाना प्रभारी ने मॉल कर्मियों को झड़प दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो 5 दिन पुराना है। आरोपित सिपाही और मॉल प्रशासन के बीच सुलह हो गया था। मामले में उन्हें तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा।

किरकिरी होने पर पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड

गुरूवार शाम चोरी के आरोप में सिपाही की पिटाई का वीडियो वॉयरल होते ही राजधानी पुलिस के आलाधिकारियों के पसीने छूट गए। मामला पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर तक पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से आरोपित सिपाही को सस्पेड कर दिया और मामले की जांच के आदेश हुसैनगंज थाना प्रभारी को दिए है।

Exit mobile version