प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक वृद्ध की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के पीछे के कारणों का पुलिस गहनता से जांच किया तो बेटा ही हत्यारा निकला। आरोपित बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह एक वृद्ध की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
कंधई थाना क्षेत्र अन्तर्गत दीवानगंज पुलिस चौकी के पास स्थित नरसिंहपुर गांव निवासी रामसूरत (68) पुत्र रामदीन सड़क किनारे घर बनाकर रहता था। रविवार को रामसूरत अकेले रहते थे, इनका पूरा परिवार गांव वाले घर पर रहता था। सुबह इनकी खून से लथपथ लाश को चारपाई में पड़ोसियों ने देखकर पुलिस को और परिजनों को सूचना दिया। हत्या कुल्हाड़ी से की गई है शरीर पर कई जगह कटे का निशान है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
प्रदेश मौत के मातम में डूबा हुआ है, मुख्यमंत्री जी हवा हवाई दौरे कर रहे : अखिलेश
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सम्पत्ति के विवाद में पुत्र ने ही पिता की हत्या की है। कंधई थानान्तर्गत ग्राम नरसिंहपुर गांव के पास सड़क के किनारे गांव के ही रामसूरत उर्फ धनगू वर्मा (68) के खून से लथपथ मिले शव के सम्बन्ध में जांच की गई तो कुछ दिन पूर्व रामसूरत वर्मा द्वारा अपनी जमीन बेची गयी थी। जमीन बिक्री से मिला पैसा इनका बड़ा बेटा रामशिरोमणि वर्मा मांग रहा था। पैसा ना देने पर बड़े बेटे रामशिरोमणि वर्मा ने कुल्हाड़ी से मारकर इनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।