फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को वृद्ध की हत्या की घटना का खुलासा किया है। इस हत्या को अंजाम देने वाला और कोई बल्कि मृतक का पुत्र ही निकला जो पिता द्वारा रुपये न देने पर अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
बिन्दकी कोतवाली व कस्बा के बैलाही बाजार स्थित नमक व्यापारी सन्त कुमार अग्रवाल उर्फ सन्तु की विगत 12 अप्रैल को गला रेतकर की गई हत्या में मृतक के घर में ही आरोपी मौजूद था।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि स्वाट टीम ने आरोपी पुत्र शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल उर्फ शैलू पुत्र सन्त कुमार अग्रवाल उर्फ सन्तु को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ के बाद मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या किये जाने की पूरी घटना बताते हुए अपना जुर्म स्वीकार भी किया है।
उन्होंने बताया कि पिता पुत्र को मजदूरी के तौर पर प्रतिदिन 300 से 400 रुपए देता था व पुत्र का खाना अलग बनता था जिससे क्षुब्ध होकर बेटे ने अपने साथी नीरज सिंह उर्फ लोहा सिंह पुत्र रमेश विश्वकर्मा निवासी पक्का तालाब नगर पालिका के पास मुगल रोड बिन्दकी को 16,000 रुपये की सुपारी दे डाली और अपने साथी के साथ मिलकर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। साथ ही घटित घटना को छुपाने के लिए लूट का रूप देने का प्रयास किया।
घटना की खुलासा करने वाली टीम को इनाम के तौर पर 20 हजार रुपये की सहायता राशि दिया जायेगा। घटना का खुलासा करने वाली टीम में मुख्य रूप से स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव कोतवाली बिन्दकी, कॉन्स्टेबल अतुल त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल इन्द्रजीत यादव, पंकज सिंह, अमित दुबे आदि शामिल रहें।