बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने अपने पिता की रूपये के लेन देन के मामले मे कुल्हाड़ी से मार कर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि क्षेत्र के शोभनपार गांव निवासी बुद्विराम (70) शौच के लिए जा रहे थे कि तभी उनके पुत्र सुधीर कुमार ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गयी है।
मृतक का बेटा सुधीर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षामित्र है। रूपये के लेन देन का मामला कई दिनो से चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बुद्विराम ने कुछ दिनो पहले बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करके पैसा निकाला था और खेत मे लगे पेड़ को बेचना चाह रहा था। इसी पैसे को लेकर उसकी हत्या (Murder) हुई है