रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है. जहां पर मकान और जमीन हड़पने के इरादे से बेटी-दामाद ने अपने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने चारों शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाया और नया फर्श कर डाला।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हत्या के 16 महीने बाद बेटी और दामाद यूपी के बरेली जनपद के मीरगंज में अपने हीरालाल का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे और जमीन को अपने नाम कराने की कोशिशों में लगे, तभी नरेंद्र गंगवार के मृतक ससुर हीरालाल के जमीन के केयरटेकर के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो उसने इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर पुलिस को गुमशुदगी की घटना बताई।
सुशांत सिंह राजपूत केस : आज फिर रिया चक्रवर्ती से CBI करेगी पूछताछ
जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से नरेंद्र गंगवार और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने चारों लोगों की हत्या कर उनके शवों को घर में दफनाने की बात कबूल की। पूरे मामले की मजिस्ट्रेट अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी इस मामले की जांच में जुट गए।
पुलिस ने घर के अंदर फर्श की खुदाई कराई जहां पर ससुर हीरालाल, सास हेमवती, बेटी दुर्गा और पार्वती के शव मिले। इस मामले में आईजी अजय रौतेला ने बताया कि 65 साल के हीरालाल 2006 में परिवार के साथ राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में रह रहे थे। उनके पास गांव में 18 बीघा जमीन और मकान था। गांव छोड़ने से पहले उन्होंने पांच बीघा जमीन बेच दी थी और इससे मिले रुपये से यहां मकान बनाया था।
14 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र में सभी सांसदों को 72 घंटे पहले करना होगा कोरोना टेस्ट
थाना ट्रांजिट कैंप इंचार्ज ललित मोहन जोशी का कहना है कि 112 पर डेढ़ साल से चार लोगों के गायब होने की सूचना मिली। पुलिस हरकत में आई और जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां पर एक घर में बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर अपने मां- बाप अपनी सगी बहनों को मौत के घट उतार दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है।