हमीरपुर के कुरारा थानाक्षेत्र के डामर गांव से रविवार को साले के साथ बाइक पर हेलमेट लगाकर कानपुर जा रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में साला गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
सोमवार को डामर गांव निवासी रवि कुमार (29) बाइक से अपने साले कुरारा कस्बा निवासी नरेंद्र (30) के साथ कानपुर जा रहे थे। तभी कानपुर सागर हाईवे पर घाटमपुर पतारा के कठेरुआ गांव के पास उनकी बाइक में किसी अज्ञाह वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे रवि कुमार की मौके पर मौत हो गई।
जबकि नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। जबकि घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गांव में घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की शादी कस्बे के वार्ड नंबर 8 में विजय कुमार की पुत्री के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों परिवारों में मौत की खबर से मातम छाया है।