Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कलियुगी पुत्र ने पिता की पीट पीट कर की हत्या

Murder

Murder

हमीरपुर। जिले के चिकासी क्षेत्र में एक निर्दयी बेटे ने जमीन के विवाद को लेकर अपने पिता की हत्या (Murder) कर शव को चार पहिया वाहन से बांध कर घसीटते हुए नहर के किनारे ले जाकर फेंक दिया। पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस ह्रदयविदारक घटना में बेटे ने पिता को पहले घर से अगवा किया और फिर उनकी जमकर पिटाई कर अधमरी हालत में गाड़ी से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा। कल देर रात हुयी इस वारदात के पीछे पिता पुत्र के बीच जमीन के विवाद को वजह बताया गया है। पुलिस ने सोमवार को सुबह परिजनाें से घटना की जानकारी मिलने पर मामले की छानबीन कर शव को बरामद कर लिया।

पुलिस के मुताबिक चिकासी थाने के बरौली गांव निवासी गयाप्रसाद का बड़ा पुत्र चंद्रभान बरेल गांव में अपनी ससुराल में रहता था। उसका छोटा पुत्र जीवनलाल गांव में पिता के साथ रहकर खेती करता था। जमीन के विवाद को लेकर बड़ा पुत्र चंद्रभान पिता से रंजिश मानता था। इसी विवाद के चलते कल देर रात चंद्रभान अपने पुत्रों रिंकू व सचिंदू और दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ अपने घर आया।

दरवाजे में सो रहे पिता गया प्रसाद (60) का अपहरण कर उसने पिता की लाठी डंडो से जमकर पिटाई की। इससे पिता की मौत होने पर वह पिता के शव को चार पहिया से घसीटते हुये नहर के किनारे ले गया, जिससे शव के चीथेड़े उड़ गये।

मृतक का दूसरा पुत्र जीवनलाल रात के समय ही चिकासी थाने में शिकायत करने गया था, मगर पुलिस ने उसे डांट कर भगा दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version