फिरोजाबाद थाना सिरसागंज पुलिस ने सोमवार को छह दिन पूर्व पुत्र की हत्या करने के आरोपित पिता को हत्या में प्रयुक्त असलाह सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
थाना प्रभारी सिरसागंज गिरीश चन्द्र गौतम पुलिस टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने पुत्र की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपित पिता को किशोर कुमार उर्फ ठकुरी पुत्र सोहनलाल निवासी दरगापुर भारौल को सूचना पर नगला राधे मोड़ सिरसागंज से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
वोट न देने पर मतदाताओं को दी फरसा से काटने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त किशोर कुमार उर्फ ठकुरी ने हत्या करने की घटना स्वीकार की है। उसने घटना के बारे में बताया कि वह पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था।
उसी समय उसके लडका एवं लडकी विरोध करने लगे तथा उसके बडे बेटे हेमन्त ने उसके हाथ पकड लिए। ये बात मुझे बहुत बुरी लगी और मैने अपनी पेन्ट से तमन्चा निकाल कर हेमन्त को गोली मार दी, हेमन्त ने जमीन पर बैठने की कोशिश की तो गोली उसके सिर मे लग गयी। हेमन्त के गोली लगते ही वह मौके से भाग गया था।