मराठी (Marathi) फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी (Sonalee Kulkarni) अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी एक खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, मंगलवार की सुबह उनके घर में 24 साल का एक अज्ञात शख्स घुस आया और उनके पिता मनोहर कुलकर्णी (Manohar Kulkarni) पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वो घायल हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और अब इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महाराष्ट्र (Maharashtra) पिंपरी चिंचवाड में एक्ट्रेस के घर में सुबह साढ़े 7 बजे प्रवेश किया. उसने पाइप से चढ़कर घर में प्रवेश किया। घर के नौकर ने पहले आरोपी को घर में प्रवेश करते देखा।
जब मनोहर कुलकर्णी ने शख्स को रोकना चाहा तो उसने चाकू निकाला और उनके हाथ पर हमला कर दिया। फिर वो शख्स वहां से भागा, लेकिन पड़ोसियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। उन लोगों ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक निगदी पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने बताया कि फिलहाल आरोपी के घर में प्रवेश करने के उद्देश्य की जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि शख्स सोनाली कुलकर्णी का कोई फैन है जो उनसे मिलना चाहता था। मगर परिवार का कहना है कि शख्स चोरी के उद्देश्य से घर में प्रवेश कर रहा था।