Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की दूसरी लहर में बेबस हुए सोनू सूद

Sonu Sood gave a befitting reply on his rising finger, said ..

Sonu Sood gave a befitting reply on his rising finger, said ..

बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद को आज कौन नहीं जानता है। बता दे पिछले साल के  ‘मसीहा’ कहे जाने वाले सोनू सूद कोरोना की दूसरी लहर देखकर डर गए है। पिछले साल जहां हजारों लोगों को इस मुश्किल घड़ी में साथ देने वाले मसीहा सोनू सूद इस बार घबरा गए है। दरअसल देश में इस बार कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से आया है। जिसके आगे वे बेबस से नज़र आ रहें है। सोनू सूद ने कहा कि उनके पास हजारों लोगों के कॉल आ रहे हैं लेकिन सभी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। वो अपने आप को बहुत लाचार महसूस कर रहे हैं।

 

सारा तेंदुलकर ने ट्रोलर्स को दिया मुँह तोड़ जवाब

 

सोनू सूद ने आज ट्वीट किया कि ‘सुबह से मैं अपना फोन नीचे नहीं रख पाया हूं। पूरे भारत से अस्पताल बेड्स, दवाइयों और इंजेक्शन के लिए हजारों लोगों के फोन। उनमें से बहुतों को यह उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं हो रहा। मैं बहुत बेबस महसूस कर रहा। जिसके बाद वे कहते है कि हालात डराने वाले हैं। कृपया घर पर रहिए। मास्क पहनिए और खुद को संक्रमित होने से बचाइए।‘

 

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल कोरोना पॉजिटिव

 

साथ् ही उन्होने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें सोनू सूद लिखते हैं कि ‘मैं निश्चित हूं कि हम सब मिलकर अनेक लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं। यह समय किसी पर दोष मढ़ने का नहीं है बल्कि एक ऐसे जरूरतमंद के लिए आगे आने का वक्त है जिसे आपकी जरूरत है। कोशिश करिए उन्हें चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं पहुंचाईं जा सकें। चलिए मिलकर जिंदगियां बचाते हैं। हमेशा आपके लिए उपस्थित।‘

Exit mobile version