मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में न केवल प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाया। सोनू सूद इसके बाद भी रुके नहीं बल्कि लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उनसे मदद मांगते रहते हैं और सोनू सूद हर संभव तरीके से उनकी मदद करते भी हैं।
एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड में किया बड़ा बदलाव, देने होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब
देर कैसे हो जाएगी।
आज इनकी सर्जरी हो जाएगी। @IlaajIndia https://t.co/150bO8HHtk— sonu sood (@SonuSood) December 23, 2020
एक ट्विटर यूजर ने करनाल की इस बच्ची की रिपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई थी। इस ट्वीट में लिखा गया था कि अगर इस बच्ची का तुरंत इलाज न किया गया तो बहुत देर हो जाएगी। इसके जवाब सोनू सूद ने लिखा, ‘देर कैसे हो जाएगी, आज इनकी सर्जरी हो जाएगी।’ सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट के साथ अपनी समाजसेवी संस्था ‘इलाज इंडिया’ के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है।
फिल्ममेकर श्री किशोर की इंडो-केंटोनीज फिल्म ‘माय इंडियन बॉयफ्रेंड’ का पहला लुक हुआ रिलीज।
वैसे बता दें कि सोनू सूद के मदद करने के इस जज्बे से पूरे हिंदुस्तान में उनके फैन्स की संख्या में गजब का इजाफा हुआ है। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने अधिकारियों के मदद से सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बना दिया है। इस मंदिर में सोनू सूद की एक मूर्ति भी लगाई गई है। मंदिर को रविवार 20 दिसंबर को खोला गया है। हाल में सोनू एक 17 साल की ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आए हैं।