Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए 10 करोड़ रूपए जुटाने के लिए 8 प्रॉपर्टीज को रखा गिरवी

sonu sood

सोनू सूद

नई दिल्लीl खबरों के अनुसार सोनू सूद ने अब अपनी कुछ संपत्ति गिरवी रख दी हैl 15 सितंबर को एक एग्रीमेंट साइन किया गया है और इसे 24 नवंबर को रजिस्टर्ड किया गया हैl यह बिल्डिंग एबी नायर रोड, जूहू में स्थित हैl यह कर्ज जुटाने के लिए 5 लाख रुपए भी दिए गए हैl हालिया खबरों के अनुसार फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अपने माननीय सहायता कारणों के चलते मुंबई स्थित जुहू के इलाके में स्थित दो दुकानों और 6 फ्लैट्स को गिरवी रखने का निर्णय लिया हैl

राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे राहुल गांधी व अन्‍य विपक्षी नेता, किसान आंदोलन पर होगी बात

सोनू सूद ऐसा कर 10 करोड़ रुपए जरूरतमंदों के लिए जुटाना चाहते हैंl 2020 में जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए लोगों ने सोनू की बहुत सराहना की हैl इस बारे में वेस्ट इंडिया रेजिडेंशियल सर्विस जेएलएल इंडिया के रितेश मेहता ने कहा, ‘यह बहुत ही साहसिक कदम हैl इन प्रॉपर्टीज की मालिकाना हक सोनू सूद और उनकी पत्नी की ही होगी और उन्हें हर महीने का भाड़ा भी मिलता रहेगा लेकिन उन्हें 10 करोड़ के कर्ज के एवज में ब्याज और मूलधन चुकाना पड़ेगाl’

जानिए भारत से क्यों जीवन भर नाराज रहे पूर्व अमेरिकी ब्रिगेडियर चक इगर

सोनू सूद ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए आने-जाने की व्यवस्था की थीl इसके अलावा उन्होंने लोगों के लिए पीपीई कीट भी उपलब्ध कराए थेl वहीं उन्होंने हजारों लोगों को खाना भी खिलाया थाl अगस्त में सोनू सूद ने ट्वीट किया था, ‘1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेंजर, 4812 इंस्टाग्राम मैसेज, 6741 ट्विट्टर पर आज सहायता मांगी गई हैl प्रतिदिन लगभग मुझसे इतनी ही सहायता मांगी जाती हैl

Exit mobile version