देश्भर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। लेकिन इस बीच गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद एक बर फिर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वे जिस तरह से लोगों की मदद कर रहें हैं वो किसी वरदान से कम नहीं है। कोरोना मरीजों की जान बचाने और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब सोनू सूद एक और बड़ा कदम उठाया है।
हाल ही में उन्होंने 4 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी कर चुके हैं। जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में भी शामिल है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक सोनू सूद ने फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट लाने की तैयारी कर ली हैं। जिसे देश के सबसे जरूरतमंद इलाकों में लगाया जाएगा।
एक्टर विजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर दिखाई अपनी न्यू वाइफ
सोनू सूद ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बहुत लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हमें ये अब मिल चुका है। जिसे हम लोगों को देने जा रहे हैं। ये ऑक्सीजन प्लांट सिर्फ अस्पताल को प्रोवाइड नहीं कराएगा बल्कि सिलेंडर भी भरने में मदद करेगा। बता दे सोनू सूद के पहले प्लांट का ऑर्डर दिया जा चुका है। जो अगले 10 से 12 दिन में फ्रांस से आ जाएगा। सोनू सूद ने अपने बयान में कहा कि वक्त हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज दे रहा है। हम अपना बेस्ट दे रहें हैं। हम और जिंदगियां नहीं गंवाना चाहते हैं।