नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। किसी को घर पहुंचाना हो, किसी का घर बनाना हो या फिर किसी को कोई भी परेशानी हो, सोनू सूद उनकी मदद करने लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह अपने इन्हीं कामों की वजह से इन दिनों चर्चा में हैं। अब सोनू सूद ने अक्षय कुमार को लेकर मजेदार बात बताई है। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार नोट बड़ी तेजी से गिनते हैं।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम एनडीए में होगी शामिल
हाल ही में नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा सीजन-5 में सोनू सूद नजर आए। इस दौरान उनसे बॉलीवुड की कुछ हस्तियों के सुपरपावर्स के बारे में पूछा गया। फराह खान को लेकर सोनू सूद बोले, ”उन्हें आप पर चिल्लाने के लिए माइक की जरूरत नहीं है। अगर वह मुंबई में बोलेंगी तो उनकी आवाज पंजाब तक सुनाई देगी।”
इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के सुपरपावर के बारे में बताते हुए कहते हैं, ”नोट बड़ी तेजी से गिनता है यार। जितने पैसे कमाता है वह धड़ धड़ धड़ धड़ गितना है। मुझे लगता है काउंटिंग मशीन भी ली होगी, लेकिन कहता होगा बड़ी स्लो गिनती है, इसे हटाओ पीछे, आने दे इसे।”
फ्रांस की मैगजीन ‘चार्ली हेब्दो’ ने फिर से छापा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून, बताई ये वजह
बताते चलें कि हाल ही में सोनू सूद ने नेशनल कराटे प्लेयर की सर्जरी कराने का जिम्मा लिया। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ”सर मेरी दोस्त विजेंदर कौर SGFI नेशनल कराटे प्लेयर हैं। 7 महीने पहले जनवरी में प्रैक्टिस के दौरान उसके सीधे पैर के घुटने में इंजरी हो गई थी।