फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद की कार का एक्सीडेंट हो गया है। ये हादसा मुंबई-पुणे हाईवे पर हुआ है। हादसा बहुत बड़ा था, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मगर सोनाली बाल बाल बच गईं। अच्छी खबर ये है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। सोनू सूद (Sonu Sood) ने बताया है कि उनकी पत्नी की गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ था, मगर शुक्र की बात ये है कि सोनाली हादसे में बाल बाल बच गई हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ मुंबई-पुणे हाईवे पर सफर कर रही थीं। कार उनका भांजा ही चला रहा था। तभी अचानक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में सोनाली सूद की बहन और भांजा भी घायल हुआ है।
सोनाली सूद की कार की फोटोज भी सामने आई हैं, जिसमें कार बिल्कुल चकनाचूर दिखाई दे रही है और इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्सीडेंट कितना भयंकर रहा होगा।
ये हादसा सोमवार को देर रात में हुआ है। घायल हुए लोगों का नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी घटना को लेकर बहुत जानकारी सामने नहीं आ सकी है।