प्रदेशवासियों को सुरक्षा का टीका देने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार उचित रणनीति के तहत टीकाकरण को रफ्तार दे रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम यूपी में देखने को मिल रहे हैं। अब तक यूपी में 17 करोड़ 24 लाख से अधिक टीके की डोज देकर देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला प्रदेश है।
यूपी में 11 करोड़ 63 लाख पात्र लोगों को पहली डोज और 05 करोड़ 60 लाख से अधिक पात्र लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जल्द ही यूपी एक और कीर्तिमान बनाने के लिए तैयार है। जिसमें प्रदेश में टीके की पहली डोज पाने वाले पात्र लोगों की संख्या 12 करोड़ और टीके की दूसरी डोज लेने वाले पात्र लोगों की संख्या 06 करोड़ होने वाली है।
सर्वाधिक टेस्ट व टीकाकरण करने वाले प्रदेश में अब तक 08 करोड़ 89 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 74 हजार से अधिक टेस्टिंग में महज 09 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई इस दौरान 11 लोगों ने संक्रमण को मात दी। प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 134 है वहीं रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। कम समय में तेजी से टीकारकण करने वाले यूपी मे अब तक 78.91 प्रतिशत पात्र लोगों ने पहली और 37.93 प्रतिशत पात्र लोगों ने दूसरी डोज का टीका कवर प्राप्त कर लिया है।
लोगों को किया जाएगा चिह्नित
प्रदेश में टीकाकरण टीम के साथ काम करने वाले मोबिलाइजर्स (आशा, आंगनबाडी, लिंक वर्कर) के द्वारा टीकाकरण दिवस पर क्षेत्र में टीकाकरण से छुटे हुए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
रविवार से 15 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगी राशन की बूस्टर डोज
ऐसे लोगों से संवाद स्थापित कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनके लिए सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक कम कम एक फिक्स्ड कोविड टीकाकरण सत्र का संचालन किया जा रहा है।