देश्भर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद देश का हाल बेहाल हो चुका है, बीते दिन लाखों लोग इस महामारी के चपेट में आए और हजारों की तादाद में लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। इस दौरान संक्रमण के मामलों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। देश में अस्पतालों के साथ श्मशान घाट की भी कमी हो गई थी। प्रतिदिन सैकड़ो लोग ऑक्सीजन उपलब्ध ना होने के कारण अपनी जान गंवाते जा रहे थे। हाल ही में लोगों के दुख दर्द को बयां करते हुए रुमा भामरी ने एक फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। जिसका नाम है ‘ऑक्सीजन मैन’, जिसमें यह दिखाया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर किस तरह विषाक्त हवा की तरह देश में फैली और लोग ऑक्सीजन ना मिलने के कारण तड़प कर अपनी जान गंवा बैठे।
इस दौरान देश में हजारों लोग मसीहा बनकर लोगों की जान बचाने के लिए आगे आए। आपको बता दें आधिकारिक रूप से फिल्म की कहानी कोरोना संकट के दौरान मसीहा बने लोगों पर आधारित है। फिल्म कुंवर शहजाद पर बनाई गई है, जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मुफ्त में लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर हजारों लोगों की जान बचाई। फिल्म में कुंवर शहजाद का किरदार जावेद अख्तर ने निभाया है।
हंगामा 2 के ट्रेलर ने लगाई आग, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात
एक शॉर्ट फिल्म दूसरी डॉक्यूमेंट्रीफिल्म को दो भागो में बनाया गया है। एक शॉर्ट फिल्म है जिसमें ऑक्सीजन मैन की उपाधि जावेद अख्तर द्वारा निभाया गया है। वहीं दूसरी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में महिलाओं की लंबी कतार दिखाई गई है। रुमा भामरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता रवि दीक्षित हैं। पीयुष गोयल ने फिल्म के गाने में अपनी भावुक आवाज दी है। तथा शॉर्ट व डॉक्यूमेंट्री फिल्म की ऐडिटिंग का जिम्मा संजीव शर्मा ने बखूबी निभाया है।