Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक नहीं, दो नहीं…, 70 बार कटा स्कूटी चालान, अब ट्रैफिक पुलिस ने की ये तैयारी

Challan

Scooty was challaned 70 times

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक स्कूटी (Scooty) का डेढ़ साल के भीतर 70 बार चालान (Challan) कट चुका है। स्कूटी की कीमत 85 हजार रुपये है, जबकि उसका अब तक चालान 70500 रुपये का कटा है। इस मामले में यातायात विभाग ने दस ऐसे वाहनों की सूची निकाली है, जिन्होंने सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस ऐसे वाहनों को नोटिस जारी करने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह स्कूटी UP 53 DW 0524 नंबर से पंजीकृत है। इसका पिछले साल 2022 में 37 बार चालान हुआ था, जबकि इस साल अभी तक 33 बार चालान हुआ। स्कूटी से रेड लाइट जंप करने के साथ ही हेलमेट न पहनने को लेकर चालान किया गया है। दरअसल, गोरखपुर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था बड़ी समस्या है। नगर निगम के चुनाव में ट्रैफिक के साथ ही  जलजमाव दूसरा प्रमुख मुद्दा रहा है।

शहर में जरूरत से ज्यादा वाहनों का भार है, जिसकी वजह से कई मुख्य चौराहों पर जाम लगता है। इस जाम से निजात दिलाने के लिए गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की है।

ट्रैफिक सिग्नल की सहायता से सहूलियत मिलती है। इस बीच यदि कोई ट्रैफिक सिग्नल के नियम तोड़ता है तो चौराहों पर लगे सिक्योरिटी कैमरे में वाहनों के नंबर आ जाते हैं। इसके बाद वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कट जाता है। इसकी वजह से व्यवस्था में सुधार हुआ है, लेकिन कुछ लोगों को वाहनों के चालान की परवाह नहीं है।

चालान कटा 70 बार, जमा एक भी बार नहीं किया

गोरखपुर में एक ऐसे शख्स का पता चला है, जिसके पिछले साल करीब 37 बार चालान कटे थे। इस साल 2023 में कुल 33 बार चालान कट चुके हैं। पिछले साल ₹36500 का चालान कटा था और अभी ₹34000 का कुल चालान कटा है। गोरखपुर के अल्हदादपुर के रीड साहब धर्मशाला के रहने वाले आकाश जैन के पास एक्टिवा है, जिसका नंबर यूपी 53 DW 0524 है। इस स्कूटी का पिछले डेढ़ साल के भीतर 70 बार चालान कटा है, जिसकी कुल कीमत ₹70500 है, लेकिन अब तक भी बार चालान नहीं जमा किया है।

50 दिन से हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर, अब स्कॉर्पियो में आईईडी ब्लास्ट

इस मामले को लेकर SP Traffic एमपी सिंह ने बताया कि शहर के 10 वाहनों की लिस्ट निकाली गई है। इन वाहनों का सबसे अधिक चालान हुआ है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी है, अन्यथा वाहन को सीज किया जाएगा। चालान जमा करने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।

Exit mobile version