Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साउथ आफ्रिका ने पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए

South Africa scored 218 runs for the loss of five wickets on the first day

South Africa scored 218 runs for the loss of five wickets on the first day

डीन एल्गर के 77 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 218 रन बनाए। एल्गर ने क्विंटन डिकॉक के साथ 79 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को संकट से निकाला। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट 37 रन पर गिर गए थे। पहले टेस्ट में नाबाद 141 रन बनाने वाले डिकॉक ने नाबाद 58 रन बनाए।

पहले दिन के तीसरे सेशन में खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। उस समय वियान मूल्डर दूसरे छोर पर दो रन बनाकर खेल रहे थे। एल्गर ने बतौर कप्तान अपना पहला अर्धशतक 147 गेंद में पूरा किया। उन्हें काइल मेयर्स ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बोल्ड किया। दूसरी ओर डिकॉक ने अपना 22वां टेस्ट अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया।

WTC के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मिल्खा सिंह को दी श्रधांजली

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहद अनुशासनहीन गेंदबाजी की और 82 ओवरों के खेल में 42 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दे दिए। यही वजह से अफ्रीका टीम तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी आखिर में सम्मानजनक स्थिति में पहुंच गई। टीम की तरफ से अब तक शैनन गैब्रियल ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके हैं। उनके अलावा केमार रोच, जेडन सील्स और काइल मेयर्स को एक-एक विकेट मिला है।

 

Exit mobile version