Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर निकला कोविड-19 पॉजिटिव

England vs South Africa

इंग्लैंड वर्सेज दक्षिण अफ्रीका

नई दिल्ली| इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका मेंस क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है क्योंकि उनमें से एक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने हालांकि तीनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

सीएसए ने कहा कि 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में भेजने से पहले लगभ 50 कोविड-19 आरटीपीसीआई टेस्ट किए गए।

बीसीसीआई के सिलेक्शन पैनल में शामिल हो सकते हैं अबे कुरुविला भी

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की अपनी बेस्ट XI टीम चुनी है। नेहरा की इस टीम में विराट कोहली का नाम नहीं है, जबकि नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में जगह दी है। नेहरा ने ऑरेंज कैप होल्डर केएल राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम में जगह दी है। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नेहरा की टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को फिर हराने का काफी अच्छा मौका है क्योंकि मेजबान टीम के इस हाई प्रोफाइल सीरीज के लिए पूरी तरह से गेंदबाजों के अनुकूल पिच तैयार करने की उम्मीद नहीं है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के साथ होगी। रमीज ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज’ से कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें अब वैसी नहीं हैं जैसी कुछ साल पहले हुआ करती थीं। मेरे कहने का मतलब है कि अब उछाल कम है, गेंद मूव कम करती है और गेंदबाजों के लिए उतनी अनुकूल नहीं हैं।

Exit mobile version