नई दिल्ली| साउथ अफ्रीका की टीम को वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से चोटिल होने के चलते बाहर हो गए हैं। रबाडा को हिप स्ट्रेन की समस्या हुई है, जिससे रिकवर करने के लिए उनको तीन हफ्ते तक का समय लग सकता है। वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से होगा।
दौरे की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा भारत
कगीसो रबाडा का प्रदर्शन इस सीजन आईपीएल मे काफी बढ़िया रहा था और उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम की थी। रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं। तीन मैचों की टी20 सीरीज को साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही गंवा चुकी है।
इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों ही टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। रबाडा का वनडे सीरीज से बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है। रबाडा की इंजरी को देखते हुए उनको बायो बबल से भी फ्री कर दिया जाएगा, ताकि वह अपनी रिकवरी पर ध्यान दे सकें।